IND VS AFG 3rd T20 Match:-रोमांचऔर थ्रिलर से भरा रहा मैच।रोहित का शतक,दो दो सुपर ओवर

IND VS AFG 3rd T20 Match:- वैसे तो एक T20 मैच 40 ओवर का होता है लेकिन इस मैच में 44 ओवर देखने को मिले। तब जाकर इस मैच का विजेता मिला।बेंगलुरु में हो रहे सीरीज के तीसरे T20 मैच का का अंत किसी मूवी के थ्रिलर से काम नहीं था। इस मैच में आपके बहुत रोमांस का सस्पेंस देखने को मिला।आखिरकार भारत ने अफगानिस्तान को 10 रनों से हरा दिया । भारत को इस जीत के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी।अफगानिस्तान ने भी आज के मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस तरह भारत ने अफगानिस्तान को 3-0 से सीरीज हरा दिया।

 IND VS AFG 3rd T20 Match:-रोमांचऔर थ्रिलर से भरा रहा मैच।रोहित का शतक,दो दो सुपर ओवर

IND VS AFG 3rd T20 Match:-दो दो बार हुआ सुपर ओवर

क्रिकेट इतिहास में ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है कि एक मैच में दो-दो ओवर सुपर ओवर हो। आज का मैच दर्शकों के लिए बहुत ही मजेदार रहा। 213 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 212 रन नहीं बन पाई और मैच ड्रॉ हो गया।

रोहित शर्मा का शानदार शतक फिर दोनो सुपर ओवर में कमाल की बल्लेबाजी

20240118_005522_0000-1024x660 IND VS AFG 3rd T20 Match:-रोमांचऔर थ्रिलर से भरा रहा मैच।रोहित का शतक,दो दो सुपर ओवर

लास्ट सुपर ओवर में रवि बिश्नोई ने की शानदार गेंदबाजी और दो विकेट झटके

1st Super Over

पहले सुपर वर्ल्ड की शुरुआत में अफगानिस्तान की टीम को बैटिंग करने का उतरी । भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार ने ओवर शुरुआत करी। बल्लेबाजी करने आए अफगानी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम भारतीय टीम भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाई, टीम बॉल पर भारतीय टीम को दौरान की आवश्यकता थी लेकिन यशस्वी जयसवाल एक ही रन बना पाए और इस तरह पहला सुपर ओवर मैच ड्रॉ गया।

2nd Super Over

दूसरे सुपर ओवर मैच में पहले भारत ने बल्लेबाजी करी। इस बार भी रोहित शर्मा की एक चौका एक छक्का की बदौलत 12 दोनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम रवि बिश्नोई के आगे घुटने टेक दिए और एक रन दो विकेट(1/2) ही बना पाए। रवि बिश्नोई ने सिर्फ तीन बॉल ही की है और फैसला आ गया।इस तरह से भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे सेकंड सुपर ओवर में 10 रनों से हरा दिया

20240118_005443_0000-1 IND VS AFG 3rd T20 Match:-रोमांचऔर थ्रिलर से भरा रहा मैच।रोहित का शतक,दो दो सुपर ओवर

IND VS AFG 3rd T20 Match:- की पूरा हाल

बेंगलुरु में हो रहे है आखिरी T20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के शुरुआत में अफगानिस्तान के गेदबाजों ने भारत के बैट्समैनों का बहुत बुरा हाल कर दिया। 4.3 ओवरों में 22 रन पर 4 विकेट हासिल लिए। उसके बाद भारतीय रोहित शर्मा और भारत के उभरते हुए खिलाड़ी रिंकू सिंह ने पहले पारी को संभाला। पहलें दोनों इन दोनों खिलाड़ियों ने धीरे-धीरे परी को संभालना शुरू किया और एक टाइम एक समय पर 11 ओवर में 65 रन पर 4 विकेट था।

12 ओवर से इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना गियर बदला और तोड़ फोड़ बैटिंग करते हुए 95 गेदो में 190 रन बनाकर नाबाद रहे।इस तरह भारत ने पहली पारी में कुल 212 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 121(69) और रिकू सिंह 69(39)ने रन बनाए।

20240118_005353_0000 IND VS AFG 3rd T20 Match:-रोमांचऔर थ्रिलर से भरा रहा मैच।रोहित का शतक,दो दो सुपर ओवर

1-International T20 क्रिकेट में विराट कोहली ने पहली बार जीरो रन पर आउट हुए

2-रोहित शर्मा का शानदार शतक और रिंकू सिंह की तवा तोड़ बैटिंग

2-संजू सैमसंग ने भी बनाया जीरो।

3-यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे भी रहे फेल।

Read more:-किसी फिल्म से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी, घर वाले से लड़ कर करी 21 जुलाई शादी

Read more:-महेंद्र सिंह धोनी का चेला खा जायेगा हार्दिक पंड्या का कैरियर, यह ऑलराउंडर जीताएगा का T20 World Cup?

Read more:-भारत की नंबर 1 नेशनल क्रश ने की,सगाई,फैंस का दिल टूटा

अफगानिस्तान ने भी दिखाया दम

दूसरी पारी में 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने बहुत जबरदस्त बल्लेबाजी करी। और भारतीय गेंदबाजों का जमकर खबर लिया। अफ़गानी ओपनर बल्लेबाजों ने रहमानुल्लाह गुरबाज 50(32) और कप्तान इब्राहिम जादरान 50(41) ने जबरदस्त शुरुआत दी।उसके बाद जल्दी जल्दी 2 विकेट गिरे फिर भी प्रेशर ना लेते हुए अफगानी बल्लेबाज गुलबदीन नईब 55(23) और मोहम्मद नबी 34(16) ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मैच को ड्रा करवा दिया। इतनी शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी अफगानिस्तान टीम को इस मैच में जीत नहीं मिली।

Leave a comment