Hit and Run Case – पूरे भारत के ट्रक ड्राईवर सोमवार से भारत सरकार की नया नियम हिट एंड रन मामले ले को लेकर हड़ताल हड़ताल पर है । चाहे वो ड्राईवर सरकारी हो या प्राइवेट ट्रक ड्राईवर हो सभी के सभी लोग हड़ताल पर है। इसकी वजह से सभी सरकारी और प्राइवेट ट्रक बंद है ।जिसके चलते देश के सभी जरूर की चीजों के आना जाने मैं बहुत समस्या हो रही हैं।सभी जरूरत की चीजों जैसी की पेट्रोल, डीजल,मिल, राशन, डेली उपयोग होने वाली चीज jasie राशन , चावल, आटा,डाल , सब बंद है। जिसके देश के मिडिल क्लास के लोगो को बहुत समस्या हो रही हैं। जिसके चलते सभी जरूरत की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं।
क्या हैं hit and run case मामला?
Hit and Run का मतलब जब कोई ट्रक ड्राईवर या कोई भी अपने वाहन को को तेज और लापरवाई से चलाने के कारण कोई व्यक्ति या संपति को नुकसान पहुंचा है और ड्राईवर वहा से भाग जाता है।भारतीय न्याय संहिता की धारा 104 में hit and run का जिक्र किया गया है जिसमें ड्राइवर की लापरवाही से किसी की मौत होने पर 10 साल की सजा और 7 से लेकर 10 लाख रुपए तक का जुर्बाना का नियम है अगर अपराध सिद्ध होता है।पिछले सदन में अमित शाह जी इस नियम को बताया था ।
Hit and run case ke नियम में क्या बदलाव किए गए हैं?
भारत सरकार के सूत्रों से अभी तक यही पता चला है कि जब किसी ड्राईवर से गाड़ी चलते समय कोई एक्सिंट हो जाता है जिससे व्यक्ति की जान चली जाती है या वो घायल होता है तब ड्राईवर को सबसे नजदीकी थाने में जाके उस घटना को पुलिस को बताना होगा तब उसके खिलाप कोई कारवाही नही की जायेगी ।उसके खिलाप कोई भी धारा और कोई भी कारवाही लागू नहीं होगी।
हम आपको बताने जा रहे की अलग अलग राज्यों में अभी तक क्या क्या हुआ।
चंडीगढ़- पेट्रोल और डीजल शर्त पर मिलेगी ?
चंडीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह ने यह आदेश दिया की दो पहिया वाहनों में सिर्फ 200 रुपया और 2 लीटर और चार पहिया वाहनों में 500 रुपया और 5 लीटर से अधिक मात्रा में डीजल और पेट्रोल नही मिलेगा।ये आदेश जबतक स्थिति सामान्य नही हो जाती। जिसके चलते चंडीगढ़ के सभी पेट्रोल पंप पर बहुत भीड़ हो गई है।
जम्मू कश्मीर – 90% पेट्रोल पंप खाली?
जम्मू कश्मीर में 1500 टैंकर के हड़ताल पर होने के चलते वहा के 90 प्रतिशत पंप खाली हो गए हैं।जिसके चलतेवहा के लोगो को भी बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहा के पेट्रोल पंप, पर बहुत लब्बा लाइन देखने को मिल रही है।
उत्तर प्रदेश – मैनपुरी में पुलिस और आम लोगो और ड्राइवर में झड़प ?
लखनऊ कानपुर समेट उत्तर प्रदेश के कई शहरों के पेट्रोल पंप पर 2-3 km लब्बा लाइन देखने को मिल रहा है। जिसके चलते प्रदेश पुलिस को बहुत समस्या हो रही है। मैपुरी में पेट्रोल पंप पर पुलिस और लोगो के बीच झड़प हो गई। जिसके चलते पुलिस वालों को आंसुओं के गोले छोड़ने पड़े।
भारत ने ड्राइवर की मांगों को मान लिया है और अब हड़ताल खत्म हो गया है और अब हालत ठीक हो रहे हैं। यह कानून को लेकर जनता दो गुटों में बटी हुई हैं। कुछ लोगो को ये
2 thoughts on “Hit and Run Case 2024- भारत सरकार के कारण पूरे भारत के ट्रक ड्राईवर हड़ताल पर ,”