Shivam Dube:-महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे भारतीय क्रिटकर हैं जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और मध्यम गति से दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। इस क्रिकेटर ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2019 से करी थी। आज इस क्रिकेटर की चर्चाएं बहुत जोरों शोरों से हैं इस क्रिकेटर ने हाल में ही हो रही भारत और अफगानिस्तान सीरीज में कोहराम मचा रखा है। इस सीरीज में इनका प्रदर्शन कमल का इन्होंने दो नाबाद अर्द्ध शतक के साथ अपने बोलिंग में भी कमाल किया है। अभी इस क्रिकेटर का सिक्का जमकर बोल रहा है।
इस क्रिकेट को हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है और इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नजर है क्योंकि 2024 में T20 World Cup होने वाला है ।
शिवम दुबे का क्रिकेट करियर
30 साल के इस क्रिकटर साल 2019 में अपने क्रिकेट करियर आगाज करने वाले इस क्रिकेट का कैरियर कुछ खास नहीं रहा है । एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और कुछ T20 match के बाद इनको उनके खराब परदर्शन के कारण इनको टीम से बाहर कर दिया गया। यह ऑलराउंडर पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलता था लेकिन वहा पर भी इनका प्रदर्शन अच्छा न होने के कारण उनको वहा से भी बाहर कर दिया गया। यह क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट मुंबई से खेलता है।
Contents
T20 World Cup 2024 Schedule-1 June से फिर शुरू होगी विश्व चैंपियन बनने की रेस,जाने तारीख और समय
Lakshadweep:- 2024 में Maldives छोड़ जाए भारत के amazing जगह लक्षद्वीप|बजट| और जाने का सभी तरीका
महेंद्र सिंह धोनी ने बना दिया इस क्रिकेटर का कैरियर
उसके बाद इनको चेनई सुपर किंग ने अपनी टीम में शामिल किया वहा पर इस प्लेयर को महेंद्र सिंह धोनी (MSD) की कप्तानी में खेलने को मिला। MSD ne is प्लेयर की प्रतिभा को पहचाना इनको बहुत चांस दिया।इसके बाद इस प्लेयर ने कमाल का प्रदर्शन किया और धोनी ने इस प्लेयर को हीरा बना दिया ।जनता इस प्लेयर को धोनी का चेला कहते है । धोनी ने इनका कैरियर बना दिया।अभी तक इसने अपने 20 T20 मैच में 45.8 के एवरेज और 149 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाया है और 1 ODI MATCH में 9 रन ही बना पाया है।
इस क्रिकेटर का कैरियर कुछ इस तरह का रहा है नीचे आप देख सकते है।
Table of Contents
Shivam Dube हार्दिक पांड्या के लिए है खतरा?
भारतीय क्रिकेट जो हमेशा से एक फास्ट बॉलिंग वाले ऑलरांडर की तलाश रही है।फास्ट बॉलिन वाले ऑलराउंडर की कमी हमेशा से क्रिकेट इतिहास में रही है। इस तरह के प्लेयर बहुत कम ही दिखने को मिलते है। अभी भारतीय क्रिकेट के बड़े ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है जो अपनी फिटनेस की समस्या से टीम में अंदर बाहर होते रहते है। 6 महिना खेलते है और 6 महिना बाहर रहते है। जिसके कारण टीम को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। और हार्दिक पांड्या का विकल्प भी नही था।
शिवम दुबे ने हाल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है पिछने पिछले दो आईपीएल के सीजन में और अब अफगानिस्तान के खिलाफ लिया है उसको देख के लग रहा है की अब ये ऑलराउंडर वाली समस्या का समाधान मिल जायेगी।
2024 में शिवम दुबे का प्रदर्शन
अभी हाल में हो रही है भारत और अफगानिस्तान T20 सीरीज में इस प्लेयर का प्रदर्शन कमल है ।3 मैचों की सीरीज के 2 मैच में इस प्लेयर ने 140 के स्ट्राइक रेट के 103 रन 72 बाल में और बोलिंग में ही 2 विकेट लिए हैं यह ऑलराउंडर अभी 30 साल का है और इसमें अभी बहुत क्रिकेट बची हुई है।अगर यह प्लेयर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखता है तो इसको World Cup की टीम में भी जगह मिल जायेगी।
2 thoughts on “Shivam Dube:-महेंद्र सिंह धोनी का चेला खा जायेगा हार्दिक पंड्या का कैरियर, यह ऑलराउंडर जीताएगा का T20 World Cup?”