T20 World Cup 2024 Schedule-1 June से फिर शुरू होगी विश्व चैंपियन बनने की रेस,जाने तारीख और समय

20240106_040415_0000-1 T20 World Cup 2024 Schedule-1 June से फिर शुरू होगी विश्व चैंपियन बनने की रेस,जाने तारीख और समय

आज International Cricket council (ICC) ने आने वाले T20 World Cup 2024 का Schedule तारीख और जगह की की घोषणा कर दिया है। West Indies और United States में होने वाली T20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 1 June 2024 United Statesv Canada के बीच Grand Prairie Stadium, Dallas, Texas , के मैदान पर खेला जाएगा। यह विश्व कप West Indies और united states के 9 शहरों में खेला जाएगा।

20240106_040827_0000-825x1024 T20 World Cup 2024 Schedule-1 June से फिर शुरू होगी विश्व चैंपियन बनने की रेस,जाने तारीख और समय

T20 World Cup 2024-कितने मैच, कितने टीम लेंगी हिस्सा

T20 World Cup 2024 में कुल दुनिया की 20 टीमें और इसमें 55 मैच खेले जायेंगे। पिछली साल यह खिताब England ने जीता था। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा कर ये खिताब अपने नाम किया था।हर बार की तरह इस बार भी सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है। Group A में 5 और Group B में 5 , Group C में 5 और Group D में 5 टीमों को रखा गया है। इस है भी यही उम्मीद है यह विश्व कप बहुत ही शानदार और रोमांचक होने की उम्मीद है।

Venues

T20 world cup 2024, West Indies के 6 शहरों म Antigua ,St Lucia, Vincent ,Barl ,Trinidad Guya और United States के 3 शहरों New York, Dallas, Lauderhill में खेला जाएगा। अभी icc ne केवल जगह और डेट का ही ऐलान किया है।अभी समय का ऐलान किया है।उम्मीद है की जल्दी ही मैच की टाइमिंग का भी ऐलान हो जायेगा। दर्शको को इस बार पिछली बार से जड़ा माजा आने की उम्मीद और बेहतर होने की उम्मीद है।

Stages

यह टूरामेंट 3 स्टेज़ में खेला जाएगा

• Group stage- में टोटल २० मैच के खेले जायेंगे। जो भी टीम अपने ग्रुप में top 2 me रहेंगी वो तीन अगले राउंड में चली जायेगी। अगर किसी ग्रुप में किसी 2 टीमों का अंक बराबर है वो जिस टीम का रनरेट अच्छा होगा वो टीम next round के लिए भाई क्वालीफाई हो जायेगी।

•Super 8s -इस स्टेज में कुल 8 मैच खेले जायेंगे।इस स्टेज़ में 4 टीमें ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी।इस स्टेज़ में टीमों को 2 ग्रुप में (ग्रुप 1 एंड ग्रुप 2)में रखा गया है।अगर किसी ग्रुप में किसी 2 टीमों का अंक बराबर है वो जिस टीम का रनरेट अच्छा होगा वो टीम next round के लिए भाई क्वालीफाई हो जायेगी ।

•Knockout stage- इसमें 4 मैच खेले जायेंगे जो कोई भी 2 टीम जीत हासिल करती है तो उनके बीच में 29 जून 2024 फाइनल मैच होगा।अगर किसी ग्रुप में किसी 2 टीमों का अंक बराबर है वो जिस टीम का रनरेट अच्छा होगा वो टीम next round के लिए भाई क्वालीफाई हो जायेगी ।

Ind Vs Pak इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा महा मुकाबला

इस tournament में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान (ind vs Pak ) के बीच 9 जून 2024 को ulUnited States के New York शहर में खेला जाएगा। जब कभी भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है वो मैच उस tournament ka सबसे बड़ा मैच होता है। पिछनी साल 2 बार ये दोनो टीमें आपस मे भिड़ी थी तब भारत ने पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह से हराया था। जो हार पाकिस्तान कभी भूल नही सकता है। उस हार का बदला ले लेने का एक ओर मौका पाकिस्तान पास आ गया है। हर बार की तरह भारत फिर पाकिस्तान को हारता हैं या पाकिस्तान पिछली साल का बदला ले पाती है की नही ये देखने वाली बात होगी।

2023 का दोनो टीमों का प्रदर्शन

पिछली बार भारत सेमी फाइनल से बाहर हो गया था और पाकिस्तान की टीम ने फाइल तक का सफर तय किया था लेकिन इंग्लैंड से जीत नही पाई थी।

7 thoughts on “T20 World Cup 2024 Schedule-1 June से फिर शुरू होगी विश्व चैंपियन बनने की रेस,जाने तारीख और समय”

Leave a comment